जौनपुर । विद्युत विभाग कर्मी आला अधिकारियों के रहमों करम पर भ्रष्टाचार के आगोश में मदहोश नजर आते हैं। नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित विद्युत निगम कार्यालय में हुई मारपीट का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है। निगम में कार्यरत कार्यकारी सहायक (वाबू) ने अधिशासी अभियंता समेत विभाग के कई कर्मचारियों पर मीटर रीडिंग का बिल बढ़ाकर कम करने को लेकर चल रहे हेराफेरी का पर्दाफाश करते हुए पांच महीने में पांच करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है। निगम के कार्यकारी सहायक जयप्रकाश यादव ने अधिशासी अभियंता संतोष कुमार पर आरोप लगाया कि वह बिल संशोधित करने को लेकर पैसों की मांग करते हैं। जयप्रकाश ने बताया कि क्षेत्रीय और ग्रामीणांचल के किसानों का बिल मीटर रीडर बढ़ाकर भेजता है। इसे संशोधित या कम कराने जब किसान जाते हैं तो कार्यालय में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर व प्राइवेट कर्मी उन्हें लेकर अधिशासी अभियंता के पास जाते हैं। वहां बिल कम कर जमा करने के नाम पर कमीशनखोरी की जाती है।
इतना ही नहीं बड़े बकायेदारों के यहां डेढ़ से लेकर ढाई तीन लाख रुपए तक के बकाए को आने-पौने दामों में सेटल कर नया कनेक्शन मुहैया कराया जाता है। शेष धनराशि बटटे खाते में डाल दी जाती है। क्षेत्रीय दलालों के यहां डेढ़ से 2 लाख रुपए का बकाया होने के बाद ऑन रिकॉर्ड उनका कनेक्शन काट कर चोरी से लाइट जलवाई जाती है।

No comments:
Post a Comment