kashan

सिपाही हुआ लूट का शिकार, मुकदमा दर्ज...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.............................शादी में न हो अपशगुन, मां की लाश को दफनाया..........................रोडवेज बस और बुलेट बाइक की टक्कर में युवक गंभीर..............................द्वारपूजा में दुल्हे के भाई से 80 हजार की छिनैती......................मासूम बच्ची को पिता ने नदी में फेका, हिरासत में.......................अवैध अस्पताल संचालकों के हौसले बुलन्द.........................

Saturday, 8 February 2025

गला घोट कर की गयी थी वृद्ध की हत्या

जौनपुर। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के बनगांव भूमिहार गांव में दो दिन पूर्व हुई रामपाल यादव की मौत गला दबाने से हुई है। इसकी पुष्टि पीएम रिपोर्ट होते ही घटना में नया मोड़ आ गया। परिजन हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर शव रोके रखा। 12 घंटे बाद हत्या का मुकदमा दर्ज होने पर अंतिम संस्कार को राजी हुए। 

     गांव निवासी 60 वर्षीय रामपाल यादव का फंदे से लटकता शव पशुशाला में मिला था। परिजनों ने जमीन के विवाद में अपने पांच पड़ोसियों पर हत्या कर शव फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया था। हालांकि पुलिस सभी आरोपियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज चुकी है।   

      पीएम के बाद शव घर आने पर परिजनों ने यह यह कहकर अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने की पुष्टि हुई है। हत्या का मुकदमा जब तक दर्ज नहीं होगा, अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने परिजनों को बताया कि पीएम रिपोर्ट में गला दबाने की पुष्टि हुई है। हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 12 घंटे बाद परिजन शव के अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए। प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।


No comments:

Post a Comment