kashan

सिपाही हुआ लूट का शिकार, मुकदमा दर्ज...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.............................शादी में न हो अपशगुन, मां की लाश को दफनाया..........................रोडवेज बस और बुलेट बाइक की टक्कर में युवक गंभीर..............................द्वारपूजा में दुल्हे के भाई से 80 हजार की छिनैती......................मासूम बच्ची को पिता ने नदी में फेका, हिरासत में.......................अवैध अस्पताल संचालकों के हौसले बुलन्द.........................

Friday, 28 February 2025

बेखौफ लुटेरों ने मददगार को मारी गोली

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत सिटी स्टेशन के पास शुक्रवार को सुबह हौसला बुलंद बेख़ौफ़ बदमाश एक घर में घुसकर महिला को अपना शिकार बनाते हुए उनकी चेन छीन कर भाग रहे थे तभी पड़ोस के विजय कुमार चौरसिया ने हिम्मत का परिचय देते हुए लुटेरों का विरोध किया।
    अपनी राह में रोड़ा बन रहे पड़ोसी विजय कुमार चौरसिया को लक्ष्य साध्य कर बेखौफ लुटेरों ने गोली मारी संजोग बस गोली उनको छूते हुए निकल गई और लुटेरे भी भागने में सफल रहे। अपराध पोसी के पश्चात घटनास्थल पर गर्म जोशी से पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में दाखिल करवाया और जांच पड़ताल में जुट गई।


No comments:

Post a Comment