kashan

सिपाही हुआ लूट का शिकार, मुकदमा दर्ज...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.............................शादी में न हो अपशगुन, मां की लाश को दफनाया..........................रोडवेज बस और बुलेट बाइक की टक्कर में युवक गंभीर..............................द्वारपूजा में दुल्हे के भाई से 80 हजार की छिनैती......................मासूम बच्ची को पिता ने नदी में फेका, हिरासत में.......................अवैध अस्पताल संचालकों के हौसले बुलन्द.........................

Friday, 7 February 2025

असलहा की नोक पर अपहरित युवक की बच गयी जान


अपहरणकाण्ड के 5 दिन बाद पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा 

असलहा की नोंक पर हुआ युवक का अपहरण

जौनपुर। अपराध की नगरी बन चुके केराकत कोतवाली थाना अंतर्गत थानागद्दी पुलिस चौकी क्षेत्र के बेहड़ा गांव से

एक युवक का हौसला बुलंद, दबंग ,बेख़ौफ़ बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर अपहरण कर लिया । संयोग वश अपहरण कर्ताओं की नादानी से युवक की जान बच गई जिस कारण पुलिस को विवेचना का अवसर नहीं प्राप्त हो सका। 

अपराधिक वारदात के मामले में केराकत कोतवाली पुलिस ने मजबूरन पांच दिन बाद मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी का प्रयास कर दिया। सूत्रों के अनुसार बेहड़ा गांव निवासी निखिल शुक्ला का बीते 31 दिसम्बर को सायंकाल मंदिर से पूजा पाठ करके लौटते समय पिस्टल की नोंक पर अपहरण कर लिया गया ।

आरोप है कि पिस्तौल की नोंक पर युवक काअपहरण करने के बाद बदमाश उन्हें गाड़ी में बैठाकर मोढ़ैला की तरफ़ निकले । शोर मचाने पर उसे गाड़ी से फेंककर भाग निकले थे जिसकी सूचना उसने फौरन 112 नंबर पर डायल कर सूचित किया था। 

इस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका-ए-वारदात का मुआयना करने के बाद तहरीर देने के लिए केराकत कोतवाली भेज दिया था। इस प्रकरण में तीन नामजद लोगों सहित चार अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी गयी थी।

अपहरण का शिकार हुए युवक के अनुसार आरोपियों में एक आरोपी हाल ही में बिहार राज्य में एक छिनैती के मामले में भी अभियुक्त है जो अभी हाल ही में जेल से छूटा है। यह लोग अपराधिक प्रवृत्ति के गोलबंद लोग हैं। पीड़ित की तहरीर पर केराकत कोतवाली पुलिस ने बुधवार को बीएनएस 2023 की धारा 115(2), 140(2), 351(3) के तहत तीन नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ को मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई प्रारम्भ कर दी है।

No comments:

Post a Comment