kashan

सिपाही हुआ लूट का शिकार, मुकदमा दर्ज...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.............................शादी में न हो अपशगुन, मां की लाश को दफनाया..........................रोडवेज बस और बुलेट बाइक की टक्कर में युवक गंभीर..............................द्वारपूजा में दुल्हे के भाई से 80 हजार की छिनैती......................मासूम बच्ची को पिता ने नदी में फेका, हिरासत में.......................अवैध अस्पताल संचालकों के हौसले बुलन्द.........................

Thursday, 6 February 2025

बेख़ौफ़ दबंगों ने अधेड़ को उतारा मौत के घाट

जौनपुर। पुलिस प्रक्रिया से भली भांति परिचित हौशला बुलन्द दबंग और बदमाश धड़ल्ले से अपने खतरनाक मंसूबो की आसानी और बगैर किसी परेशानी के अंजाम दे रहे है। अर्थात अपराध करना अपराधियों का नैतिक कर्तव्य और बेमौत मरना बेबस लाचार की मज़बूरी तथा अपराध पोशी के पश्चात कफ़न पोशी एवं विवेचना पुलिस का विधिक अधिकार बनकर रह गया है।  
          
       जिसके अंतर्गत  सरायख्वाजा  थाना क्षेत्र के समदहां गांव में बुधवार की रात तीन दोस्तों ने मिलकर अपने साथी की लाठी डंडे से पीट कर हत्या कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है। हमलावरों ने उसे एक कार्यक्रम से देर रात   घर वापस जाते समय रास्ते   हमला किया। 

       इस वारदात से गांव में दहशत का मॉल व्याप्त  है।  बताया गया है कि समदहां गांव के निवासी 45 वर्षीय भूपेंद्र सिंह रात अपने तीन मित्रों के साथ गांव के समीप एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचा   देर रात किसी बात को लेकर तीनों में विवाद हो गया और गांव से थोड़ी दूर स्थित नहर के समीप तीनों साथियों ने मिलकर भूपेंद्र को लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया चिल्लाने की आवाज सुनते ही किसी ने परिजनों को जानकारी दी।

     सूचना मिलते ही मौके पर परिजनों ने पहुंचकर किसी तरह से भूपेंद्र को बचाया और एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान भूपेंद्र को मृत घोषित कर दिया उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार आरोपी गामा विन्द अमित विन्द एवं एक अन्य है।  


No comments:

Post a Comment