kashan

सिपाही हुआ लूट का शिकार, मुकदमा दर्ज...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.............................शादी में न हो अपशगुन, मां की लाश को दफनाया..........................रोडवेज बस और बुलेट बाइक की टक्कर में युवक गंभीर..............................द्वारपूजा में दुल्हे के भाई से 80 हजार की छिनैती......................मासूम बच्ची को पिता ने नदी में फेका, हिरासत में.......................अवैध अस्पताल संचालकों के हौसले बुलन्द.........................

Friday, 28 February 2025

संगठन मजबूत करने के लिए ईमानदारी से करें काम

जौनपुर। नगर के मातापुर में एकल विद्यालय अभियान के द्वारा कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 

     इस आयोजन के तहत दर्जनों से अधिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित करते हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि   अरविन्द कुमार पटेल ने कहा कि कोई कार्य छोटा और बड़ा नहीं होता संगठन में सभी लोग बराबर होते हैं। संगठन को आगे ले जाने के लिए   सभी लोगों को ईमानदारी से कार्य करने की जरूरत है ताकि संगठन और मजबूत हो सके। 

      यह एक सामाजिक कार्य होने के नाते  सभी  की नैतिक जिम्मेदारी है कि अपना बहुमूल्य समय निकालकर संगठन में सहयोग करें ताकि आने वाले समय में एकल विद्यालय अभियान और सशक्त हो सके।   दीपक आर विश्वकर्मा,उमेश कुमार,अमन गौतम,अर्चना गौतम, प्रियंका सिंह,दया सिंह,प्रमीला देवी,रेखा देवी, सुदामा देवी, अनीता देवी,इन्दु देवी,पुनम सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment