जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाने में थाना प्रभारी विनोद मिश्रा द्वारा एक युवक पर बर्बरता की हद पार कर दी गई। वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा गया कि एक युवक को खंभे से बांधकर पट्टे से बेरहमी से पीटा जा रहा है।
इस घटना ने जिले की पुलिस व्यवस्था और मानवाधिकारों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि थानों पर ऐसी घटनायें आये दिन होती है लेकिन यह बात प्रकाश में आ गयी। पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण में थानाध्यक्ष को निलम्बित कर विभागीय जांच शुरू करा दी है।
बताया गया है कि पीड़ित युवक ने थाना प्रभारी को किसी काम को कराने के लिए रिश्वत के रूप में पैसा दिया था। जब काम नहीं हुआ और उसने अपना पैसा वापस मागा तो उसे थाने में बुलाकर निर्दयता से पीटा गया। वीडिया मे युवक की चीखें और थाना प्रभारी की क्रूरता साफ सुनाई और दिखाई दे रही है। ज्ञात हो कि उक्त थाना प्रभारी पर पहले भी गंभीर आरोप लग चुके हैं। बदलापुर थाने में तैनाती के दौरान उनके खिलाफ धन उगाही की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई थी। इसके अलावा, मुंगरा बादशाहपुर में भी कई लोगों ने उन पर अवैध तरीके से पैसे वसूलने का आरोप लगाया है।
इसके बावजूद वह अब तक अपने पद पर बने हुए थे, जिससे पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठते हैं। आम जनता ने पुलिस के इस रवैये की कड़ी भर्त्सना किया है। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने मामले की सात दिनों में जांच पूरी करने का आदेश दिया गया है। जांच की जिम्मेदारी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह को सौंपी गई है। इस घटना ने पुलिस और जनता के बीच के विश्वास को गहरा आघात पहुंचाया है। लोगों ने कहा कि इस प्रकार की घटनायें अंग्रेजी शासनकाल की याद ताजा करती है।
थानाध्यक्ष लूट पाट और अवैध करोबार करा रहे है और निर्दोषों को आये दिन जानवरों की तरह थाने में पीटा जाता है। प्रीत टाइम्स संवाददाता द्वारा जब इस प्रकरण पर थाना अध्यक्ष और क्षेत्राधिकारी से क्रमशः जानकारी चाही तो दोनों मोबाइल फोन सिर्फ घनघनाता नजर आया।
No comments:
Post a Comment