kashan

मेडिकल कॉलेज की नर्सों ने किया विरोध-प्रदर्शन............................बेख़ौफ़ बदमाशों ने युवक को मारी गोली....................सांसद रामजीलाल पर हमला बर्दाश्त नहीं - सपा........................परिवहन विभाग यात्रियों की जेब पर डलवा रहा डाका.................................

Wednesday, 16 April 2025

मछुआरे घुरहू बिंद की कराची जेल में मौत

 जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के बसिरहा गांव के मछुआरे घुरहू बिंद का पाकिस्तान के कराची जेल में मौत हो गई । मंगलवार को मत्स्य विभाग की निरीक्षक ने घर पहुंचकर परिजनों को बताया कि घुरहू ने जेल में आत्महत्या कर ली है। वह पांच वर्ष से पाकिस्तान की जेल में बंद थे। 

          ग्राम प्रधान मृत्युंजय बिंद ने बताया कि 48 वर्षीय घुरहू बिंद (  गुजरात के ओखा बंदरगाह के पास मछली पकड़ते थे। वर्ष 2020 में देश की जल सीमा पार कर मछली पकड़ने के आरोप में पाकिस्तानी तटरक्षकों ने उन्हें पकड़ लिया था और जेल में बंद कर दिया था। 

        परिवार के लोगों ने भारत सरकार से संपर्क किया, मगर घुरहू को जेल से छुड़वाने में सफलता नहीं मिली। मंगलवार को घुरहू के घर मत्स्य विभाग की निरीक्षक संभाषी त्रिपाठी पहुंचीं। उन्होंने बताया कि मत्स्य निदेशालय से दूरभाष पर घुरहु बिंद की मौत की जानकारी मिली है। उनको मौके पर सत्यापन के लिए भेजा गया है। 16 अप्रैल को बाघा बॉर्डर और वहां से 17 अप्रैल को घुरहू का शव घर पहुंचने की उम्मीद है। इस मौके पर ग्राम प्रधान व अन्य लोग मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment