लाइन बाजार थाना अंतर्गत चंद्रा निवास नईगंज जौनपुर निवासी पूर्व डिप्टी एसपी सुरेश चंद्र श्रीवास्तव एवं चंद्रावती देवी के पौत्र तथा इनकम टैक्स एवं सेल टैक्स के अति वरिष्ठ अधिवक्ता अजय श्रीवास्तव एवं दीप्ति श्रीवास्तव जी के होनहार पुत्र शिवांशु श्रीवास्तव ने वर्ष 2025 में 12वीं कक्षा की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 96.6 प्रतिशत अंक अर्जित करते हुए ना सिर्फ अपने विद्यालय सेंट पैट्रिक में द्वितीय पोजीशन हासिल किया बल्कि साइंस संकाय में जनपद लेवल पर भी द्वितीय स्थान का गौरव हासिल किया।
शिवांशु श्रीवास्तव का अगला लक्ष्य आईआईटी होगा। सरल सहज और धैर्यवान व्यक्तित्व के शिवांशु श्रीवास्तव अपने माता-पिता के दूसरे नंबर की संतान है जबकि वहीं इनकी बड़ी बहन ईशा श्रीवास्तव सीए की तैयारी कर रहे हैं। शिवांशु श्रीवास्तव की कठिन परिश्रम के पश्चात हासिल की गई उपलब्धि को लेकर परिवार,ईस्ट, मित्र ,रिश्तेदार एवं क्षेत्र वासियो के साथ-साथ अधिवक्ताओं में खुशी का माहौल व्याप्त है तथा वहीं बधाई देने वालों का ताता सा लगा हुआ।
No comments:
Post a Comment