Monday, 5 May 2025

मेडिकल कॉलेज की नर्सों ने किया विरोध-प्रदर्शन

 जौनपुर। जनपद में स्थित उमानाथ सिंह स्वशासी मेडिकल कॉलेज में संविदा पर कार्यरत सैकड़ों स्टाफ नर्सों ने सोमवार को कॉलेज प्रशासन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। 
           धूप में कॉलेज परिसर के बाहर धरने पर बैठीं इन सभी नर्सों का आरोप है कि उन्हें उनके मूल पद से हटा कर चतुर्थ श्रेणी (स्वीपर) कर्मचारियों के पद पर तैनात कर दिया गया है और उनके वेतन में भी भारी कटौती की गयी है।  नर्सों ने बताया कि वे पिछले तीन वर्षों से नर्स के पद पर सेवाएं दे रही थीं,लेकिन अचानक कॉलेज प्रशासन ने उन्हें डिमोट कर दिया और वेतन घटा दिया। नर्सों का कहना है कि इस आदेश से सैकड़ों युवा बेरोजगारी के कगार पर आ गये हैं। 

       

 इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि यहां मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है। महिला नर्सों ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाया कि उन्हें कार्य स्थल पर मूलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं हैं। कॉलेज परिसर में उचित आवास, शौचालय और बाथरूम की व्यवस्था नहीं है। एक नर्स ने व्यथित स्वर में कहा,हमारी ड्यूटी ऐसे स्थानों पर लगाई जाती है जहाँ हमें शौचालय के लिए भी पांच सौ मीटर दूर जाना पड़ता है। आखिरकार हम जाएं तो कहां यहां तमाम कमियां होने के बावजूद कोई सुनने वाला नहीं है। इस मौके पर अंजली वर्मा,गरिमा राय,प्रियंका,श्वेता सिंह,श्वेता मौर्य,रेनू यादव, संजू यादव,अनीता मौर्या,संगीता यादव ,सुमन,सरिता,विवेक सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

भ्रष्टाचार का भी आरोप

नर्सों का यह भी आरोप है कि प्रशासन जल्द ही उन्हें सेवा से मुक्त कर सकता है और इसके बाद नई भर्तियों के नाम पर पैसों की वसूली की जाएगी। नर्सों ने इस गंभीर मुद्दे पर उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव से मुलाकात कर ज्ञापन भी सौंपा,लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है। 


No comments:

Post a Comment