सूत्रों के अनुसार करनपुर गांव में बुधवार की देर रात राजेश सिंह अपने घर पर मौजूद थे। एक मोटर साइकिल पर तीन बदमाश सवार होकर आए और घर पर चढ़ कर राजेश को आवाज दिए। जैसे ही राजेश घर से बाहर निकले बदमाशो ने ताबड़तोड़ लक्ष्य साध कर फायरिंग शुरू किया।
राजेश अपनी जान बचाने के लिए भागे लेकिन पैर में तीन गोली लग गयी और वह मौके पर ही गिर पड़ा। जब तक लोग मौके पर पहुंचे तब-तब बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकल गए। अपराध पोसी के पश्चात गर्म जोशी से रात में ही सिंगरामऊ थाना प्रभारी गजानंद चौबे और बदलापुर क्षेत्राधिकारी विवेक सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। घायल को इलाज के लिए एम्बुलेंस से बदलापुर सी एच सी पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
प्रीत टाइम्स संवाददाता ने जब इस प्रकार पर थाना प्रभारी से जानकारी चाहिए तो उन्होंने बताया कि पांच लोगों के खिलाफ नामज़द मुकदमा पंजीकृत करके विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई हैं।
No comments:
Post a Comment