kashan

मेडिकल कॉलेज की नर्सों ने किया विरोध-प्रदर्शन............................बेख़ौफ़ बदमाशों ने युवक को मारी गोली....................सांसद रामजीलाल पर हमला बर्दाश्त नहीं - सपा........................परिवहन विभाग यात्रियों की जेब पर डलवा रहा डाका.................................

Monday, 26 May 2025

पिता और दो पुत्रों की निर्मम हत्या, फैली दहशत

 बदमाश उखाड़ ले गये सीसीटीवी कैमरा

जौनपुर। एक साथ तीन हत्याओं से दहशत फैल गयी, बदमाशों ने बाप

और दो बेटो की निर्मम हत्या कर दी। जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के नेवादा बाईपास पर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक वेल्डिंग वर्कशॉप से एक ही परिवार के तीन लोगों के खून से लथपथ शव बरामद हुए। मृतकों की पहचान वर्कशॉप के मालिक गुड्डू कुमार, उनके भाई यादवीर और पिता लालजी के रूप में हुई है। तीनों की सर पर हमला किया गया जिससे उनकी मौत हो गई। 

       घटना की जानकारी जब मृतकों के परिजनों व रिश्तेदारों को हुई तो वे भी मौके पर पहुंच गये और पुलिस द्वारा शवों को बिना उन्हें दिखायें पोस्टमार्टम हेतु भेज दिये जाने से नाराज परिजनों व रिश्तेदारों ने जमकर बवाल मचाया । पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ मौके पर पहुंचे और बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है। घटनास्थल से चार मोबाइल फोन और एक हथौड़े जैसा घातक हथियार बरामद हुआ है। 

             एडीजी जोन वाराणसी पीयूष मोर्डिया व पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र, वाराणसी वैभव कृष्ण द्वारा थाना जफराबाद नेवादा बाईपास पर स्थित लालजी वेल्डिंग वर्कशाप पर हुई तीन हत्याओं के घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और घटना के शीघ्र अनावरण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया। परिवार ने शक जताया है कि कुछ लोगों से लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिसे पुलिस अब गंभीरता से जांच रही है। इस तिहरे हत्याकांड के खुलासे के लिए आठ पुलिस टीमों का गठन किया गया है। फिलहाल जौनपुर दहशत के साए में है और लोग इस निर्मम हत्याकांड को लेकर सहमे हुए हैं। 

        पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। क्षेत्र में चर्चा है कि जफराबाद थानाध्यक्ष से यहां की कमान नहीं संभल रही है।  नेवादा बाईपास पर ट्रिपल मर्डर से हड़कंप, कानून-व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल । इस घटना ने पूरे जनपद को हिला कर रख दिया है। एक ही परिवार के तीन लोगों पिता लालजी व उनके दो पुत्रों गुड्डू कुमार और यादवीर की लोहे की रॉड और हथौड़े से बेरहमी से हत्या कर दी गई। वारदात इतनी नृशंस थी कि शवों की हालत देखकर हर कोई सन्न रह गया। 

            मृतक परिवार ‘लालजी वेल्डिंग वर्कशॉप’ के नाम से नेवादा बाईपास पर एक प्रतिष्ठान चलाता था। गुरुवार देर रात बदमाशों ने ताबड़तोड़ हमला कर तीनों की जान ले ली और फरार होते समय घर में लगे सीसीटवी कैमरे और डीवीआर भी उखाड़ ले गए। पुलिस अधीक्षक ने आशंका जताई है कि हत्या किसी परिचित द्वारा ही किया गया है, क्योंकि डीवीआर आलमारी का ताला खोलकर निकाली गई है। यह पूरी वारदात जफराबाद थाना से महज कुछ ही दूरी पर हुई, जिससे थाने की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। लोगों का कहना है कि जफराबाद थाना क्षेत्र में लगातार अपराध की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। रात्रि गश्त न के बराबर है और निगरानी व्यवस्था लचर पड़ चुकी है।

   थाना से महज कुछ ही दूरी पर इस हत्या ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जफराबाद थानाध्यक्ष से कानून-व्यवस्था संभल नहीं रही। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। लोग खुलेआम कह रहे हैं कि पुलिस सिर्फ कागजी कार्रवाई में व्यस्त रहती है, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है। जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक जनता के बीच डर और असुरक्षा का माहौल बना रहेगा।


No comments:

Post a Comment