kashan

सिपाही हुआ लूट का शिकार, मुकदमा दर्ज...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.............................शादी में न हो अपशगुन, मां की लाश को दफनाया..........................रोडवेज बस और बुलेट बाइक की टक्कर में युवक गंभीर..............................द्वारपूजा में दुल्हे के भाई से 80 हजार की छिनैती......................मासूम बच्ची को पिता ने नदी में फेका, हिरासत में.......................अवैध अस्पताल संचालकों के हौसले बुलन्द.........................

Sunday, 22 June 2025

मेजर डॉ.असलम को दी गई श्रद्धांजलि

जौनपुर। नगर के मोहल्ला सिपाह निवासी शीया डिग्री कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य मेजर डॉ. मोहम्मद अहमद असलम की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन 21 जून 2025 दिन शनिवार को शाम 6 बजे उनके मकान पर किया गया । जहां नगर के तमाम गणमान्य लोगों ने उन्हें नमन करते हुए श्रद्धा सुमन स्वरूप पुष्प अर्पित किया।

सरल सहज और मृदुभाषी स्वभाव तथा प्रतिभा के धनी व्यक्तित्व वाले समाज सेवा के साथ-साथ शैक्षणिक संस्थाओं को अपना सहयोग प्रदान करने वाले मेजर डॉ असलम का आकस्मिक निधन 28 मई 2025 को प्रातः काल हो गया । 

            मौत की खबर लगते हैं उनके ईस्ट ,मित्र, नात ,रिश्तेदार एवं क्षेत्र वासियों के साथ-साथ शिक्षा जगत में भी शोक की लहर व्याप्त नजर आयी। तत्पश्चात 21 जून 2025 को उनके सिपाह स्थित मकान पर शोक स्वरूप एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिनेश टंडन एवं डॉक्टर दिलीप सिंह तथा राजेश सिंह इत्यादि ने मेजर असलम को श्रद्धांजलि स्वरूप उनके चित्र पर  श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके कार्यकाल एवं व्यक्तित्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला तथा मुसीबत की इस घड़ी में परिवार के साथ सदैव तत्परता से खड़ा रहने का वादा भी किया । 

         कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर एल पी मौर्या  ने किया। सभी गणमान्य आगंतुकों का आभार स्वर्गीय मेजर डा. असलम के ज्येष्ठ पुत्र हुसैनी अकबर अली एवं मोहम्मद असगर ने किया।श्रद्धांजलि सभा में परर्मेंद्र सिंह, आनंद कुमार सिंह, अरुण कुमार यादव, सैयद मोहम्मद मुस्तफा,हीरालाल यादव,सुभाष यादव के साथ-साथ परिजन एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment