kashan

सिपाही हुआ लूट का शिकार, मुकदमा दर्ज...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.............................शादी में न हो अपशगुन, मां की लाश को दफनाया..........................रोडवेज बस और बुलेट बाइक की टक्कर में युवक गंभीर..............................द्वारपूजा में दुल्हे के भाई से 80 हजार की छिनैती......................मासूम बच्ची को पिता ने नदी में फेका, हिरासत में.......................अवैध अस्पताल संचालकों के हौसले बुलन्द.........................

Tuesday, 3 June 2025

जाति प्रमाण पत्र को लेकर जिलाधिकारी से मिले विधायक


जौनपुर । सदर तहसील के अंतर्गत कुशीनगर रामकोला के विधायक विनय प्रकाश गोंड का अगमन हुआ जहाँ पर उनका स्वागत माला पहनाकर किया गया । अध्यक्षता सुरेश धुरिया द्वारा किया गया जिला जौनपुर मे काफ़ी दिनों से गोंड जाति का अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र नहीं बन रहा था जिसको संज्ञान मे लेते हुए गोंड जाति के लोगो के साथ बैठक सम्पन्न करते हुए विधयाक विनय प्रकाश गोंड जिलाधिकारी के कार्यालय आकर जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए ज्ञापन सौपा गया। 

        जिलाधिकारी द्वारा कहा गया की तहसीलदारों से जल्द से जल्द वार्ता करके गोंड जाति का अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र जारी कर दिया जायेगा अगर तहसीलदार द्वारा कोई लापरवाही करते हुए पाया गया तो जल्द से जल्द इनके खिलाफ कार्यवाही किया जायेगा संचालन सत्यप्रकाश गोंड ने किया जहाँ पर उपस्थित जगदीश गोंड, सरश गोंड, धनंजय कश्यप, विजयप्रकाश गोंड, सतीश गोंड, गुड्डू गोंड,त्रिलोकीनाथ गोंड आदि गोंड जाति के लोग उपस्थित रहें।


No comments:

Post a Comment