kashan

सिपाही हुआ लूट का शिकार, मुकदमा दर्ज...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.............................शादी में न हो अपशगुन, मां की लाश को दफनाया..........................रोडवेज बस और बुलेट बाइक की टक्कर में युवक गंभीर..............................द्वारपूजा में दुल्हे के भाई से 80 हजार की छिनैती......................मासूम बच्ची को पिता ने नदी में फेका, हिरासत में.......................अवैध अस्पताल संचालकों के हौसले बुलन्द.........................

Friday, 11 July 2025

दीवानी न्यायालय में भी मनाया गया गुरु पूर्णिमा


 जौनपुर। गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर दीवानी न्यायालय परिसर में भी  जूनियर अधिवक्ताओं ने हर्षोल्लास पूर्वक गुरुजनों का सम्मान पूर्वक चरण वंदन, नंदन और अभिनन्दन कर गूरू और शिष्य की संस्कारी परम्परा का निर्वहन कर अपने-अपने गुरुजनों से आशीर्वाद ग्रहण किया। 

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सुभाष चंद्र त्रिपाठी जी ने अति वरिष्ठ अधिवक्ता श्री वशिष्ट नारायन शुक्ल जी को माल्यार्पण कर चरण वंदन किया। तत्पश्चात अपने पूज्य गुरुदेव को बारी से अन्य अधिवक्ताओं ने श्रद्धा सुमन स्वरूप माल्यार्पण फिर चरण वंदन और अभिनंदन कर गौरवान्वित हुए और आशीर्वाद ग्रहण किया। इस अवसर पर एडवोकेट उमेश चंद्र दुबे , एडवोकेट रूपेश कुमार पांडे, एडवोकेट अजय कुमार दुबे, एडवोकेट विकास नारायण शुक्ल, एडवोकेट अरुण कुमार यादव, एडवोकेट विपिन दुबे, एडवोकेट राजेश यादव सहित अन्य अधिवक्ता गढ़ मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment