kashan

सिपाही हुआ लूट का शिकार, मुकदमा दर्ज...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.............................शादी में न हो अपशगुन, मां की लाश को दफनाया..........................रोडवेज बस और बुलेट बाइक की टक्कर में युवक गंभीर..............................द्वारपूजा में दुल्हे के भाई से 80 हजार की छिनैती......................मासूम बच्ची को पिता ने नदी में फेका, हिरासत में.......................अवैध अस्पताल संचालकों के हौसले बुलन्द.........................

Wednesday, 2 July 2025

स्कूल बंद करने के विरोध में आप का प्रदर्शन

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों को बंद करने की नीति के विरोध में बुधवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने  प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए। 
        कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष राम रतन विश्वकर्मा के नेतृत्व में सरकारी स्कूलों को बंद करने संबंधी सरकार के आदेश की प्रतियॉ जलाई। पूर्वांचल प्रांत प्रभारी डॉक्टर अनुराग मिश्रा ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी सरकार बड़ी मात्रा में पाठशाला बंद कर रही है और उससे कहीं अधिक मात्रा में मधुशालाएं खोल रही है जब से सरकार बनी तब से लगभग 26 हजार से ज्यादा सरकारी स्कूल बंद हो गए तथा 27 हजार से ज्यादा स्कूल फिर से बंद करने की योजना है। 
       वहीं दूसरी तरफ 2024 में 27308 मधुशालाएं खोली गई। पार्टी प्रदेश में पाठशालाओं को बंद कर मधुशालाओं को खोलने की राजनीति नहीं चलने देंगे। प्रभारी ने कहा कि जौनपुर में अब तक पहले चरण में 57 सरकारी स्कूल बंद कर दिए गए। अनीता मिश्रा, वंदना मिश्रा,   विनोद प्रजापति, शत्रुघ्न सिंह सोनू, आशुतोष मौर्या, ओबीसी प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव विशाल यादव, हरिकेश, पंकज समेत इत्यादि लोग शामिल हुए।


No comments:

Post a Comment