kashan

अधूरे अंडरपास को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन.................................प्रतिबंधित मांझे के खिलाफ जागरण अभियान तेज................................पुलिस में एक दर्जन से अधिक दरोगा स्थानांतरित...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.................................

Monday, 13 October 2025

सांप काटने से इंजेक्शन के अभाव में महिला की मौत

प्रीत टाइम्स ब्यूरो रामू गौतम 

जौनपुर। बदलापुर तहसील क्षेत्र के गोंनौली गांव में एक दुखद घटना घटी, जहां सुशेता नामक महिला को सांप ने काट लिया, जिससे उनकी मौत

हो गई। परिजनों के अनुसार, महिला को समय पर उचित इलाज नहीं मिल सका क्योंकि स्वास्थ्य विभाग बदलापुर में सर्प दंश के इंजेक्शन उपलब्ध नहीं था। 

          इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। ऐसी घटनाएं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी को उजागर करती हैं। सुशेता की उम्र 35 साल बताई जा रही है और उनके परिवार में मातम पसरा हुआ है। इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की आवश्यकता है।


No comments:

Post a Comment