जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर पंचायत किया और उपजिलाधिकारी नवीन कुमार को एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित था।
प्रमुख मांगों में मड़ियाहूं तहसील के सभी ब्लॉकों में खाद गोदामों पर बीज, खाद और कीटनाशक दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराना शामिल है। इसके अतिरिक्त, सभी किसानों, मजदूरों और गरीबों के पुराने बिजली बिल माफ करने तथा 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान करने की मांग की गई है।
कार्यकर्ताओं ने रामनगर ब्लॉक के जमालिया गांव में श्री बाबा बच्चूदास की कुटी से विजय पटेल के घर तक दो बिजली के खंभे वर्षों से टूटे होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि कई बार शिकायत के बावजूद मड़ियाहूं पावर हाउस के कर्मचारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की है, और किसी भी दुर्घटना की स्थिति में विद्युत विभाग को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।अन्य मांगों में भूमिहीन मजदूरों को आवासीय पट्टे और आवास उपलब्ध कराना, तथा स्मार्ट मीटर जबरदस्ती लगाने पर रोक लगाकर पुराने मीटर की रीडिंग के आधार पर उचित बिजली बिल वसूलना शामिल है। तहसील अध्यक्ष विनय कुमार पटेल के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी रामआसरे गौतम, परमीला देवी, दिनेश पाल, उषा देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
.jpg)
No comments:
Post a Comment