सरिया से वार कर असलहा सटाकर लगभग पांच हजार नकदी सहित दो मोबाइल लूटकर फरार हो गये । शोर सुन पहंुचे लोगों की मदद से घायल को अस्पताल भेजा गया । बताते हैं कि सुजानगंज थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी 35 वर्षीय सुशील सिंह महराजगंज बाजार में इलेट्रॉनिक सामान के थोक विक्रेता है प्रतिदिन की भांति रविवार रात 8.30 बजे अपनी दुकान बंद कर बाइक से अपने घर जा रहे । क्षेत्र के बजहा चैराहे के पास पहुचे ही थे जहां पीछे से पहुचे दो बाइक सवार चार बदमाशो ने चलती बाइक से ही सिर में सरिया से वार कर असलहा की नोक पर नकदी सहित मोबाइल लूट ले गये । दुकानदार जमीन पर गिर पड़ा । बदमाश ग्रामीणों को आता देख लोहिन्दा चैराहे की तरफ भाग निकले । सूचना के बाद पहुची पुलिस ने छानबीन किया।

No comments:
Post a Comment