kashan

सिपाही हुआ लूट का शिकार, मुकदमा दर्ज...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.............................शादी में न हो अपशगुन, मां की लाश को दफनाया..........................रोडवेज बस और बुलेट बाइक की टक्कर में युवक गंभीर..............................द्वारपूजा में दुल्हे के भाई से 80 हजार की छिनैती......................मासूम बच्ची को पिता ने नदी में फेका, हिरासत में.......................अवैध अस्पताल संचालकों के हौसले बुलन्द.........................

Tuesday, 21 August 2018

धड़ल्ले से हो रहा पालीथीन का उपयोग

जौनपुर।   माननीय न्यायलय  से लेकर सरकार ,जनमानस ,सामाजिक संस्थाए पालीथीन को लेकर जहा हर कोई चिन्तित नजर आता  है वही
कोतवाली पुलिस माननीय न्यायालय के आदेश सिर्फ हेलमेट को छोड़ कर हर मामले में सिर्फ अपराधियों और दलालो का साथ देती नजर आती है। महिलाओं, पुरूषों और बच्चों ने पॉलीथिन के दुष्परिणाम के लिए लोगों को जागरूक करते नजर आ रहे है वही सिपाह पुलिस चौकी  के सामने धड़्डले से इसका उपयोग किया जाता रहा है और जाता रहेगा। चूकि यह  दुष्परिणाम सिर्फ  जनमानस की चिंता का ही विषय नहीं बल्कि सिपाह पुलिस  और सब्जी बेच रहे किशोर दोनों  के पेट का भी सवाल है।इन  गरीब बच्चो को यहाँ सब्जी बेचने के बदले दोनों टाइम पुलिस को मुफ्त में सब्जी देनी होती है। इसीकारण पुलिस के प्रति इनका भय कम हो जाता है। नहीं तो  मुर्दे के कफ़न और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का पैसा लेने वाले खुले आम गांजा भांग हेरोइन बिकवाने वाले क्षेत्र में खुले आम जूआ ,वेश्यावृति करवाने वाले दबंगो से रिश्ता निभाने वाले बेकसूरों को चापने वाले चोरी की योजना बनाते ही धर दबोचने वाले से ऐसे कोई बच जाये यह तो चिंता का विषय है।  

No comments:

Post a Comment