kashan

सिपाही हुआ लूट का शिकार, मुकदमा दर्ज...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.............................शादी में न हो अपशगुन, मां की लाश को दफनाया..........................रोडवेज बस और बुलेट बाइक की टक्कर में युवक गंभीर..............................द्वारपूजा में दुल्हे के भाई से 80 हजार की छिनैती......................मासूम बच्ची को पिता ने नदी में फेका, हिरासत में.......................अवैध अस्पताल संचालकों के हौसले बुलन्द.........................

Wednesday, 8 August 2018

हादसे में कांवरिया की मौत, बसों में तोड़ फोड

जौनपुर।  रायबरेली हाईवे पर टाटा मैजिक की टक्कर से एक कांवरियां की मौत होने के बाद उसके साथी कांवरियों ने जमकर बवाल किया।
मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सतरहिया पुलिस चैकी के पास हुए हादसे के बाद घायल कांवरिया को जौनपुर ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मौत की खबर सुनते ही अन्य कांवरियों ने विरोध प्रर्दशन शुरू कर दिया। घटनास्थल पुलिस चैकी सतहरिया पर एकत्रित होकर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। घटना बुधवार की भोर करीब चार बजे की है। इलाहाबाद प्रयाग से गंगाजल लेकर कावरियों का एक जत्था दियाँवा महादेव मंदिर मछलीशहर जा रहा था।  पुलिस चैकी सतहरिया के पास जौनपुर से लखनऊ की ओर जा रही तेज रफ्तार टाटा मैजिक से धक्का लगने से 29 वर्षीय नीरज दूबे  पुत्र स्व0 उमाकांत दुबे निवासी ग्राम राय बेलासिन कोतवाली मछलीशहर जौनपुर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल नीरज को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मुंगराबादशाहपुर मे भर्ती कराया गया। जहां उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु जौनपुर ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मौत की खबर जंगल की आग की तरह फैलते ही कांवरियों ने उग्र रूप धारण कर लिया। रोडवेज की बसों में तोड़फोड़ करते हुए सतहरिया मे चक्काजाम कर दिया। तोड़फोड़ व चक्काजाम की सूचना मिलतें ही मछलीशहर के सीओ तथा  एसडीएम घटना स्थल पर पंहुच गए। किसी तरह कांवरियों को समझा बुझाकर चक्काजाम समाप्त कराया लेकिन थोड़ी ही देर बाद  कांवरियों के एक ग्रुप ने पवांरा बाजार मे भी चक्काजाम कर दिया। फिर यहां भी पुलिस पहुंच कर जाम को समाप्त कराया। बहरहाल एहतियात के तौर पर पुलिस की भारी फोर्स सतहरिया मुंगराबादशाहपुर व पंवारा मे तैनात कर दिया गया है। घटना से कावरियों मे आक्रोश है। टाटा मैजिक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

No comments:

Post a Comment