kashan

सिपाही हुआ लूट का शिकार, मुकदमा दर्ज...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.............................शादी में न हो अपशगुन, मां की लाश को दफनाया..........................रोडवेज बस और बुलेट बाइक की टक्कर में युवक गंभीर..............................द्वारपूजा में दुल्हे के भाई से 80 हजार की छिनैती......................मासूम बच्ची को पिता ने नदी में फेका, हिरासत में.......................अवैध अस्पताल संचालकों के हौसले बुलन्द.........................

Thursday, 9 August 2018

जमीनी रंजिश में युवक को मारी गोली

जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के खलसहा गांव के पास बुधवार की देर रात जमीनी विवाद को लेकर बदमाशों
ने युवक पर फायरिंग कर दी। जिससे गोली आरा गांव निवासी 22 वर्षीय अभय यादव की बांह को छिलतेे हुए निकल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अभय को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। आरोप है कि आरा निवासी चन्दन पांडेय व प्रमोद यादव में जमीनी विवाद चल रहा था। जिसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी भी हुई थी। इसी मामले को लेकर प्रमोद यादव के साथी अभय पर जौनपुर से घर लौटते समय कुछ बदमाशों ने फायरिंग कर दिया। जिससे अभय के बांह में गोली लग गई और वह घायल हो गए। प्रमोद की तहरीर पर पुलिस ने चन्दन पांडेय, बृजेश यादव व विजय यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

No comments:

Post a Comment