kashan

सिपाही हुआ लूट का शिकार, मुकदमा दर्ज...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.............................शादी में न हो अपशगुन, मां की लाश को दफनाया..........................रोडवेज बस और बुलेट बाइक की टक्कर में युवक गंभीर..............................द्वारपूजा में दुल्हे के भाई से 80 हजार की छिनैती......................मासूम बच्ची को पिता ने नदी में फेका, हिरासत में.......................अवैध अस्पताल संचालकों के हौसले बुलन्द.........................

Saturday, 12 September 2020

शैलेंद्र कुमार मिश्र ने जनपद का गौरव बढ़ाया


 जौनपुर। शाहगंज तहसील क्षेत्र के बीरमपुर निवासी सपा नेता धर्मेंद्र मिश्र के भाई शैलेंद्र कुमार मिश्र ने पीसीएस की परीक्षा पास कर जिले का 
नाम रोशन किया जिसे लेकर शुभचिंतकों में काफी खुशी का माहौल व्याप्त नजर आता है। शैलेंद्र कुमार मिश्रा इन दिनों उड़ीसा और लखनऊ में बाजीराव एंड राम एकेडमी आईएएस की कोचिंग चला रहे हैं उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों एवं शुभचिंतकों को दिया । शुक्रवार शाम घोषित हुए यूपी पीसीएस के अंतिम नतीजों में जिले के बीरमपुर निवासी रमेश चंद्र मिश्र अधिवक्ता के पुत्र शैलेंद्र मिश्र को बड़ी सफलता मिली जहां पर 90 वी रैंक के साथ  एसडीएम पद के लिए चयनित किए गए जिस कारण उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता से नजर आया।

No comments:

Post a Comment