kashan

लोकबंधु राजनरायन का जीवन गरीबों के प्रति था समर्पित......................स्वाधीन सिंह छोटू की गोली मारकर हत्या.......................अधिवक्ता से दुर्व्यवहार, तहसील में हंगामा....................फिटनेस सेंटरों पर धांधली को लेकर दिया ज्ञापन....................अधूरे अंडरपास को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन.......................................

Thursday, 7 March 2024

भाजपा के जिला मंत्री की दिनदहाड़े हत्या

 

जौनपुर । सिकरारा थाना अंतर्गत स्थित बोधापुर गांव में बेख़ौफ़ बदमाशों ने पुलिस की हिक्मत अमली औरमुखबीर सूत्र को नाकाम कर भाजपा नेता प्रमोद यादव का काम तमाम कर दिया। अपराध मुक्त प्रदेश में दिनदहाड़े हुई अपराधिक वारदात से पूरे इलाके में दहशत मच गया । अपराध पोशी के पश्चात पुलिस गर्मजोशी से मौके पर कफनपोशी को तत्पर नजर आयी। एसपी ने हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना कर दिया है। 

बोधापुर निवासी  भाजपा के जिला मंत्री प्रमोद कुमार यादव को दिन दहाड़े लगभग 10 बजे के आसपास मोटरसाइकिल सवार बेख़ौफ़ बदमाशो  ने अपनी गोलियों का शिकार बनाया फिर आराम से फरार हो गये है । घायलावस्था में उन्हें तत्काल जिला अस्पताल भेजवाया गया जहां पर डाक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । 

पेशेवर अपराधियों की दिनदहाड़े जनमानस से तथा रात के अंधेरे में पुलिस की आरोपियों से निरंतर मुठभेड़ जारी है। पुलिस का लंगड़ा अभियान किसी को अस्मशान तो किसी को विधवा तथा अनाथ का सम्मान दिला रहा है। अपराधी पुलिस को विवेचना का शुभ अवसर प्रदान करवा रहे हैं जिस कारण अपराधियों को रंगे हाथ मौके वारदात पुलिस वाले चाह कर भी नहीं पकड़ पा रहे हैं जो चिंता के साथ-साथ जांच कभी विषय नजर आता है।

No comments:

Post a Comment