सूत्रों के अनुसार अंतर्यामी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के पश्चात यह बताया कि आरोपियों की चाल से पता चला कि वह गैर जनपद के नहीं है। भाजपा के जिला मंत्री प्रमोद यादव की हत्या के पश्चात हत्यारे परीक्षा देने जा रही छात्राओं से न सिर्फ भिड़ गए बल्कि उन्हें भी असलहे के बल पर आतंकित करते हुए भागने में सफल रहे। पुलिस ने यह भी बताया कि घटना में उपयोग की गई बाइक यूपी 44 ए पी 6986 बक्सा थाना क्षेत्र से 2 मार्च सन 24 को चोरी की गई थी। प्रार्थी शिवम सिंह पुत्र अंजनी सिंह निवासी उधापुर प्रतापगढ़ के द्वारा चोरी की तहरीर हत्या के 5 दिन पूर्व ही दी गई थी। अंतर्यामी बक्सा पुलिस ने हत्या का मुकम्मल इंतजाम समाप्त होते ही आनन फानन में 7 मार्च 2023 रात्रि 19ः05 पर मुकदमा अपराध संख्या 61/ 2024 धारा अंतर्गत 379 दर्ज करके परिजनों एवं सत्ता पक्ष प्रेमियों को अश्रु विलाप करता छोड़ अपनी पीठ थपथपा लिया । जनमानस में चर्चाओं का बाजार जोर-जोर से गर्म नजर आता है कि अगर पुलिस चोरी हुई बाइक पर मुकदमा पंजीकृत करके तत्परता दिखाती तो आज बेवजह भाजपा के जिला मंत्री की जिंदगी मौत के गाल में न समाती।
Friday, 8 March 2024
पुलिस की लाचारी से भाजपा नेता ने जिंदगी हारी
जौनपुर। पुलिस का अपराधियों के प्रति बढ़ता स्नेह प्यार दुलार समाज में हाहाकार मचा रहा है। गरीब, बेबस, लाचार ,मजदूर ,मजबूर, युवा, छात्र ,होनहर, पत्रकार गुंडा और गैंगस्टर एक्ट के आरोपी बनाए जा रहे हैं जबकि वहीं पेशेवर अपराधी बेखौफ होकर करतब दिखा रहे हैं। अपराध पीढ़ितो की लिखित गुहार के बदले पुलिस थानों से दुत्कार मिलती है। एफआईआर न दर्ज होने कारण अपराधी चोरी, डकैती, लूट , छिनैती जैसी वारदात को न सिर्फ अंजाम दे रहे हैं बल्कि बेकसूर जिंदगियों को मौत के मुहाने तक पहुंचा रहे हैं।
Labels:
क्राइम
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment