kashan

सिपाही हुआ लूट का शिकार, मुकदमा दर्ज...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.............................शादी में न हो अपशगुन, मां की लाश को दफनाया..........................रोडवेज बस और बुलेट बाइक की टक्कर में युवक गंभीर..............................द्वारपूजा में दुल्हे के भाई से 80 हजार की छिनैती......................मासूम बच्ची को पिता ने नदी में फेका, हिरासत में.......................अवैध अस्पताल संचालकों के हौसले बुलन्द.........................

Tuesday, 23 April 2024

प्रभु की लीला से वाहन हुआ सीज

 


जौनपुर। कृष्ण लीला होते ही किसी का हाथ पीला, किसी का पतलूम ढीला, तो किसी का पायजामा गीला और पीला हो जाता है कोई वर्दी में होकर भी राधा बन जाता  है।

      सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश के तेज तर्रार बुलडोजर बाबा कहे जाने वाले योगी आदित्यनाथ जी के आदेशों को दरकिनार कर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में जेसिस चौराहे पर लबे रोड बीच सड़क पर बसों का संचालन दिन-रात होता है। इतना ही नहीं डग्गामार वाहन रोडवेज परिसर में घुसकर जिम्मेदारो को चुनौती और राजस्व को पनौती लगाते हैं जिन्हें चाह कर भी जिम्मेदार पकड़ नहीं पाते हैं। माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशों के बावजूद कृषि कार्य हेतु खरीदे गए ट्रैक्टर ट्रालियों में ईंट ,गिट्टी, मिट्टी और लकड़ी, सवारी तथा ओवरलोड भूसा लादकर फर्राटा भरते हैं। 3 सीटर ऑटो में गंजेड़ी ,शराबी और नाबालिक ड्राइवर दर्जनों से अधिक सवारियां लादकर गंतव्य स्थान की दूरी तय करते हैं। जिला जेल से कैदियों को न्यायालय ले जाने वाले कैदी वाहन सवारी की जगह लोडर ट्रकें होती हैं जिनमें भूसे की तरह आरोपी कैदियों को नियमित लाया और ले जाया जाता है इतना ही नहीं स्कूलों में बच्चा ढोने वाली प्राइवेट सफेद और पीली बसें खुलेआम बस पड़ाव पर अन्य बसों की ही भांति ओवरलोड सवारियां ढोती हैं। सड़कों पर पुख्ता जाम का इंतजाम  रूपयों की खातिर ईमान बेचकर किया जाता है । जिसके अंतर्गत शहर में दर्जनों से अधिक अवैध बस पड़ाव और टमटम तथा डग्गामार  अड्डे धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं जो प्रतिमाह 40 से 50 लाख रुपए की रिश्वतखोरी अदा करते हैं ऐसे में आज प्रभु की अद्भुत कृपा होते ही ट्रैफिक इंस्पेक्टर और आरटीओ के दिल में ममता का तूफान उछाल मारने लगा जिसकी चपेट में आई 25 बच्चों से भरी 7 सीटर सुमो के चालान का कीर्तिमान संयुक्त रूप से ट्रैफिक इंस्पेक्टर और एआरटीओ ने बनाते हुए वाहन को सीजकर दिया। जनपद में चर्चाओं का बाजार जोर और शोर से गर्म नजर आता है कि काश इतनी ही शक्ती रोज़ होती तो कितने मासूम अनाथ न होते , कितनी पत्नियों की मांग और माताओं की कोख न उजड़ती। तथा बेवजह चिलचिलाती धूप में फंसकर गरीब बेबस लाचार जनता बेमौत न मरती।


No comments:

Post a Comment