kashan

सिपाही हुआ लूट का शिकार, मुकदमा दर्ज...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.............................शादी में न हो अपशगुन, मां की लाश को दफनाया..........................रोडवेज बस और बुलेट बाइक की टक्कर में युवक गंभीर..............................द्वारपूजा में दुल्हे के भाई से 80 हजार की छिनैती......................मासूम बच्ची को पिता ने नदी में फेका, हिरासत में.......................अवैध अस्पताल संचालकों के हौसले बुलन्द.........................

Thursday, 2 May 2024

ज़मीन विवाद में दो भाइयों की हत्या, तीन गंभीर

जौनपुर। जिले के  बरसठी थाना क्षेत्र के पल्टूपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर ख़ूनी संघर्ष के दौरान दो भाइयों  की हत्या कर दी गयी जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया जबकि अन्य फरारा हो गये। बताते है कि बरसठी थाना क्षेत्र के पल्टूपुर गांव की एक विवादित जमीन को लेकर गुरुवार की सुबह  दोनों पक्षों में लाठी डंडे चलने लगा। परिणाम स्वरूप पांच लोग घायल हो गये । बताया जा रहा है कि  दशरथ यादव उर्फ मुन्ना यादव एवं शेषनाथ यादव के बीच पट्टे की जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था।
            सुबह दशरथ यादव उर्फ मुन्ना यादव जमीन पर मड़़हा रख रहे थे कि शेषनाथ यादव ने जब रोका तो लाठी डंडों एवं राड से  मारपीट हो गई।  मारपीट में 60 वर्षीय दशरथ यादव उर्फ मुन्ना यादव , 40 वर्षीय भाई सुभाष यादव , 44 वर्षीय भरत लाल यादव , पुत्रगण पारसनाथ यादव एवं 23 वर्षीय सुनील यादव पुत्र दशरथ यादव 23 वर्ष, 13 वर्षीय अमित यादव पुत्र भरत लाल यादव घायल हो गए।
          सभी घायलों को  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरसठी इलाज के लिए ले जाया गया जहां पर सुभाष यादव एवं दशरथ यादव उर्फ मुन्ना यादव को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उसके थोड़ी देर बाद सुनील यादव को भी एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया । जहां सुभाष यादव एवं दशरथ यादव की मौत हो गई। 


No comments:

Post a Comment