जौनपुर। शाहगंज थाना क्षेत्र के इमरानगंज बाजार में पुलिस प्रकिया से भली-भांति परिचित बेख़ौफ़ पेशेवर
अपराधियों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर भाजपा नेता और पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव को मौत की नींद सुला दिया। दिनदहाड़े हुई वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई।
सूत्रों के अनुसार अपराध मुक्त प्रदेश में सत्ता पक्ष के नेता एवं पत्रकार अति संवेदनशील चुनावी माहौल में हो गए अपराधियों का शिकार। पुलिस की चुस्ती दुरूस्ती और हिकमत अमली को नाकाम करके बेख़ौफ़ पेशेवर अपराधियों ने पत्रकार का काम तमाम कर दिया और बड़े आराम से फरार हो गए। अपराध पोसी के पश्चात सूचना पर पहुंची पुलिस गर्मजोशी से कफ़न पोसी को तत्पर नजर आयी।शुभ चिंतकों परिजनों में शुरू हुआ अश्रु विलाप क्षेत्र में दहशत नजर आयी।

No comments:
Post a Comment