जौनपुर। जनपद पुलिस की दहशतगर्दी आज शरीफ ,गरीब ,बेबस ,लाचार ,मजदूर में मजबूर ही नहीं अपराधियों में व्याप्त नजर आती है। जिसकी गाथा आमजन से लेकर माननीय उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय गाता नजर आता है। जिसके अंतर्गत हौसला बुलंद बेखौफ बदमाशों ने पुलिस तंत्र की धत्ता बताते हुए नाबालिग किशोरी को अपहरित कर ले गए फिर मुठभेड़ की डर से भोर में उसे बस्ती के समीप छोड़कर भाग निकले।
अपराध नगरी बन चुके जिले के केराकत कोतवाली अंतर्गत थानागद्दी चौकी के बराई गांव रमेश कुमार की 17 वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी घर से खाना खा कर पास में रह रही नानी के घर जाने की बात कह घर से निकली जबकि नानी के घर नहीं पहुची ।रात भर लड़की का कोई अता पता नहीं रहा।
ग्रामीणों के अनुसार सुबह भोर में लड़की को कोई घर के पार नट बस्ती के पास छोड़ गया। सोनी काफी बदहवाश थी। जिसकी सूचना लड़की के माता को दी गई । आनन फानन में लड़की को सिंधौरा चिकित्सालय ले गए। जहाँ हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी को बेहतर इलाज के लिए ले जाते वक्त रास्ते में सोनी ने दम तोड़ दिया। दबी जुबान में ग्रामीण ब्लात्कार होने की बात कह रहे हैं । मामले की जांच पुलिस कर रही है। मौके पर पुलिस डा0 अजय पाल शर्मा ,एस पी सिटी अरविंद कुमार शर्मा समेत पुलिस फोर्स मौजूद रही।
.jpg)
No comments:
Post a Comment