kashan

सिपाही हुआ लूट का शिकार, मुकदमा दर्ज...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.............................शादी में न हो अपशगुन, मां की लाश को दफनाया..........................रोडवेज बस और बुलेट बाइक की टक्कर में युवक गंभीर..............................द्वारपूजा में दुल्हे के भाई से 80 हजार की छिनैती......................मासूम बच्ची को पिता ने नदी में फेका, हिरासत में.......................अवैध अस्पताल संचालकों के हौसले बुलन्द.........................

Friday, 13 December 2024

पत्नी के घर बंगलूरू पुलिस ने नोटिस चस्पा किया

इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस 

 जौनपुर। इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस मामले में बेंगलुरु

पुलिस गुरुवार रात जौनपुर पहुंची। शुक्रवार सुबह नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित मधारे टोला में अतुल की ससुराल पहुंचकर बेंगलुरू पुलिस ने पूछताछ के लिए नोटिस चस्पा किया है। अतुल के भाई विकास ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इसी सिलसिले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ करना चाहती है. इससे पहले बेंगलुरु पुलिस टीम में शामिल अफसरों ने स्थानीय पुलिस के साथ बैठक भी की. वहीं, अतुल की पत्नी निकिता सिंहानिया, मां निशा और भाई अनुराग घर पर ताला लगाकर गायब हैं। इन तीनों के खिलाफ पुलिस ने नोटिस चस्पा किया है।

            बताया जा रहा है कि पुलिस इन्हें गिरफ्तार भी कर सकती है।बेंगलुरु पुलिस ने पहले पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा से मुलाकात कर पूरी घटना से अवगत कराते हुए वहां दर्ज मुकदमे की जांच में मदद मांगी। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा व अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि बेंगलुरु पुलिस को आरोपियों के घर ले जाकर जांच में मदद की जाए. कर्नाटक पुलिस की तरफ से सब इंस्पेक्टर रंजीत कुमार के नेतृत्व में एक महिला कांस्टेबल समेत चार सदस्यीय टीम आई है. इस टीम ने जौनपुर के सीओ सिटी आयुष श्रीवास्तव, नगर कोतवाल मिथिलेश मिश्रा के साथ बैठक भी की। 

           पुलिस ने अतुल की पत्नी, सास और साले के नाम नोटिस चस्पा किया है. इसके साथ ही अतुल की मौत और उनके खिलाफ बेंगलुरू में दर्ज मुकदमे के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया है. कहा है कि नोटिस को प्राप्त करने के 3 दिनों के भीतर मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन, कडुबीसनहल्ली, बेंगलुरु में जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित हों. बता दें कि अतुल की खुदकुशी का मामला गर्माने के साथ ही उसके ससुराल के लोग घर पर ताला लगाकर गायब हैं।  बंगलुरू पुलिस ने न्यायालय पहुंचकर खुदकुशी करने वाले अतुल सुभाष के खिलाफ दर्ज मुकदमे से जुड़े दस्तावेजों को खंगाला। यहां से साक्ष्य जुटाने के बाद पुलिस होटल के लिए रवाना हुई। वहीं बताया जा रहा है कि अभी बंगलुरू से एक और टीम मामले की विवेचना के लिए जौनपुर पहुंचेगी।


No comments:

Post a Comment