kashan

सिपाही हुआ लूट का शिकार, मुकदमा दर्ज...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.............................शादी में न हो अपशगुन, मां की लाश को दफनाया..........................रोडवेज बस और बुलेट बाइक की टक्कर में युवक गंभीर..............................द्वारपूजा में दुल्हे के भाई से 80 हजार की छिनैती......................मासूम बच्ची को पिता ने नदी में फेका, हिरासत में.......................अवैध अस्पताल संचालकों के हौसले बुलन्द.........................

Friday, 13 December 2024

अतुल सुभाष सुसाइड पर अन्ना का प्रदर्शन

जौनपुर। समाजसेवी  जज सिंह अन्ना के नेतृत्व में अतुल सुभाष सुसाइड हत्या पर जरौना रेलवे हाल्ट स्टेशन पर क्षेत्र वासियों ने सरकार,और  न्यायालय के खिलाफ  प्रदर्शन किया उनका कहना है कि यह विवाद, वाद जौनपुर न्यायालय में क्यों और कैसे दायर किया गया जबकि जौनपुर में ही खुद इतना वाद है कि न्यायालय दशियों वर्ष मुकदमा हल करने में लगा देते हैं । जौनपुर न्यायालय द्वारा मामले का दुरुपयोग रोका जाए और न्यायपालिका में भ्रष्टाचार बंद किया जाए । वक्ताओं ने कहा कि अतुल सुभाष की घटना पूरे देश को दहला दिया है जौनपुर वासियों ने कहा कि पति पत्नी के विवाद को न्यायालय में दलाल बढ़ा चढ़ाकर दोनों पक्षों में विवाद उत्पन्न करते हैं कि यह मामला रंगीन रूप ले लेता है और करोड़ों की मांग पर समझौता या आत्महत्या पर बल देता है ऐसे दलाल भाटों को चिन्हित का दंडित किया जाए और सरकार से अनुरोध है कि महिलाओं पर जो भी नियम बनाए गए हैं शक्ति से उसका दुरुपयोग रोका जाए । इस मौके पर जंघई जफराबाद रेलखंड पर रेल रोको आंदोलन की घोषणा की है । कहा कि अतुल सुभाष की घटना ने जौनपुर न्यायालय को शर्मसार कर दिया है न्यायालय द्वारा घुस मांगना अन्याय है। 


No comments:

Post a Comment