kashan

सिपाही हुआ लूट का शिकार, मुकदमा दर्ज...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.............................शादी में न हो अपशगुन, मां की लाश को दफनाया..........................रोडवेज बस और बुलेट बाइक की टक्कर में युवक गंभीर..............................द्वारपूजा में दुल्हे के भाई से 80 हजार की छिनैती......................मासूम बच्ची को पिता ने नदी में फेका, हिरासत में.......................अवैध अस्पताल संचालकों के हौसले बुलन्द.........................

Tuesday, 7 January 2025

सिपाही के घर पर बदमाशों ने किया फायरिंग

जौनपुर। जिले में एक सिपाही के घर पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग  की। इसके बाद दरवाजे के बाहर एक धमकी भरा पत्र फेंका और मौके से फरार हो गए। पत्र में लिखा है कि अब परेशान किया तो किसी को भी गोली मार दी जाएगी।  

         सिकरारा थाना क्षेत्र के रैदासपुर गांव में  देर रात बाइक सवार दो बदमाशों ने एक सिपाही के घर पर फायरिंग की। साथ ही धमकी भरा पत्र छोड़कर फरार हो गए। घटना से परिजन दहशत में हैं। मामले में पुलिस दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्जकर छानबीन में जुट गई है। गांव के अमर बहादुर यादव के घर पर रविवार रात 12 बजे बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे और दरवाजे पर फायरिंग करने लगे। बाहर खड़ी क्रेटा कार पर व थार जीप पर दो फायरिंग के निशान मिले।

        बदमाशों ने एक कागज पर देवरिया कोतवाली में तैनात सिपाही आनंद यादव उर्फ नंदू के नाम धमकी भरा पत्र छोड़ा, जिसमे लिखा कि अब परेशान किया तो किसी को भी गोली मार दी जाएगी। आनंद अमर बहादुर के छोटे पुत्र हैं, जबकि उनके बड़े पुत्र अमित यादव गिट्टी बालू का व्यवसाय करने के साथ
ठेकेदारी करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि छह से सात राउंड फायरिंग की गई थी, मौके से छह खोखे बरामद हुए हैं। फायरिंग के बारे में परिजनों ने बताया कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी, यह बदमाश पुलिस को डायवर्ट करने के लिए धमकी भरा पत्र छोड़ गए, किसी ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की होगी। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्जकर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। 


No comments:

Post a Comment