kashan

सिपाही हुआ लूट का शिकार, मुकदमा दर्ज...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.............................शादी में न हो अपशगुन, मां की लाश को दफनाया..........................रोडवेज बस और बुलेट बाइक की टक्कर में युवक गंभीर..............................द्वारपूजा में दुल्हे के भाई से 80 हजार की छिनैती......................मासूम बच्ची को पिता ने नदी में फेका, हिरासत में.......................अवैध अस्पताल संचालकों के हौसले बुलन्द.........................

Monday, 6 January 2025

सिचाई करने निकले दलित दम्पत्ति गायब

जौनपुर। जिल के खुटहन थाना क्षेत्र के विशुनपुर ग्राम पंचायत स्थित मलूकपुर गांव में रविवार की भोर खेत की सिंचाई करने गए दलित दंपति   संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। देर शाम तक उनको घर न लौटने पर परिवार के लोग परेशान हो गए। खेत में फावड़ा, साइकिल और चप्पल पड़ा मिला।
         
              आस पास तलाश के बाद देर रात दर्जनों ग्रामीण थाने पर पहुंच गए। दंपति के लापता होने की खबर लगते ही थाने पर सीओ शाहगंज अजीत सिंह चौहान व एसपी सिटी अरविंद वर्मा पहुंच गए। परिजनों ने हत्या का अंदेशा जाहिर करते हुए अज्ञात के नाम तहरीर दिया है। रात में ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जांच पड़ताल शुरू कर दिया।                   मामले में पुलिस गांव में दंपति से पुरानी रंजिश से लेकर विभिन्न दृष्टिकोणों से घटना की छानबीन कर रही है। उक्त गांव निवासी 62 वर्षीय राम चरित्तर वर्षों पूर्व से गांव के ही धर्मवीर सिंह का खेत बंटाई पर जोतते बोते चले आ रहे हैं। इस वर्ष भी खेत में गेहूं की फसल बोई गई है। जिसकी सिंचाई के लिए वह अपनी 58 वर्षीय पत्नी किस्मत्ती के साथ रविवार की सुबह
लगभग 6 बजे खेत में गए थे। शाम तक वापस नहीं लौटे तो परिवार के लोग खोजते हुए खेत में गए। वहां उनका कुछ पता न चलने पर अगल बगल के खेतों में भी काफी दूर तक खोजबीन किए। 

      खेत में राम चरित्तर का चप्पल फावड़ा और साइकिल खड़ी मिली। किंतु उन दोनों का कहीं पता नहीं चला। दंपति को अचानक गायब हो जाने की खबर गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई। घटना से आक्रोशित दर्जनों ग्रामीण देर रात लगभग साढ़े दस बजे थाने पर जमा हो गए। एसपी सिटी व क्षेत्राधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच टार्च की रोशनी में घटनास्थल का निरीक्षण किए। आश्वासन दिया कि बहुत जल्द घटना का पर्दाफाश कर दिया जायेगा।


No comments:

Post a Comment