kashan

सिपाही हुआ लूट का शिकार, मुकदमा दर्ज...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.............................शादी में न हो अपशगुन, मां की लाश को दफनाया..........................रोडवेज बस और बुलेट बाइक की टक्कर में युवक गंभीर..............................द्वारपूजा में दुल्हे के भाई से 80 हजार की छिनैती......................मासूम बच्ची को पिता ने नदी में फेका, हिरासत में.......................अवैध अस्पताल संचालकों के हौसले बुलन्द.........................

Thursday, 20 March 2025

पथराव में छात्र घायल, चार नामजद

जौनपुर। लाइब्रेरी से पढाई कर अपने घर लौट रहे छात्र को कुछ युवकों ने कचगांव स्टेशन के समीप रेलवे की पत्थरों से मारना शुरू कर दिया जिसमें छात्र का सर फट गया है। लाईन बाजार थाना क्षेत्र के सलखापुर गांव निवासी द्रविड सिंह ,बुधवार की देर शाम एक लाइब्रेसी से पढाई करके अपने घर को लौट रहा था। 

         आरोप है कि कचगांव रेलवे फाटक के आगे टावर के पास वह पहुंचा ही था कि दो मोटर साईकिल से चार लोग जो कि गमछे से मुंह बाधे थे, उसे रोककर रेलवे की गिट्टियों से मारने लगे, जिसमें उसका सर फट गया। और धमकी देते हुए बाइक पर बैठकर निकल लिये। पुलिस का कहना है कि छात्र की तहरीर पर चार के विरूध केस दर्ज कर लिया गया है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। 


No comments:

Post a Comment