जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के गनापुर गांव में काम करने गये एक दलित श्रमिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने पर पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घटना शुक्रवार शाम को बतायी जा रही है कि गांव के ही दीपक कुमार गौतम 30 वर्ष पुत्र छोटेलाल गौतम को बुलाकर काम करने के लिए अपने घर पर ले गए थे।
देर शाम दीपक के घर जाकर यह बताएं कि काम करते समय वह अचेत हो गया है। परिवार के लोग जब वहां पहुंचे तो वह मूर्छित अवस्था में वही पडा हुआ था। परिवार के लोग कई निजी चिकित्सक के यहां ले गए सभी ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन के अनुसार उसके सीने और शरीर पर कई स्थान पर चोट के निशान पडे हुए थे।
परिवार के लोग उसकी लाश को लेकर थाने पहुंचे और प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह से पूरी बात बताई। दलित की संदिग्ध हालत में हुई मौत का सही कारण जानने के लिए पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वैसे संदिग्ध हालात में हुई दलित की मौत पूरे क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा चल रही है जितना मुंह उतनी बातें कही जा रही है। दूसरी तरफ पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इन्तजार कर रही है।
No comments:
Post a Comment