kashan

मेडिकल कॉलेज की नर्सों ने किया विरोध-प्रदर्शन............................बेख़ौफ़ बदमाशों ने युवक को मारी गोली....................सांसद रामजीलाल पर हमला बर्दाश्त नहीं - सपा........................परिवहन विभाग यात्रियों की जेब पर डलवा रहा डाका.................................

Wednesday, 21 May 2025

राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर ब्लड डोनेशन कैंप

जौनपुर। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व० राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संदीप सोनकर के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। ज्ञात हो कि आज के दिन 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक आत्मघाती हमले में उनकी हत्या कर दी गई थी। इस अवसर पर निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र वीर बहादुर विक्रम सिंह ने कहा कि स्व. राजीव गांधी के दूरदर्शी और साहसी हस्तक्षेपों ने भारत को 21वीं सदी की चुनौतियों और अवसरों के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

          जिलाध्यक्ष यूथ कांग्रेस संदीप सोनकर ने कहा कि मतदान की आयु घटाकर 18 वर्ष करना, पंचायती राज को मजबूत करना, दूरसंचार और आईटी क्रांति का नेतृत्व करना, कम्प्यूटरीकरण कार्यक्रम लागू करना, निरंतर शांति समझौते सुनिश्चित करना, सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम शुरू करना और समावेशी शिक्षा पर केंद्रित नई शिक्षा नीति पेश करना शामिल है। पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न राजीव गांधी को उनके बलिदान दिवस पर हमारी हार्दिक श्रद्धांजलि।  निवर्तमान शहर अध्यक्ष विशाल सिंह हुकुम, अनुराग राय, रोहित पाण्डेय, अमन सिन्हा,प्रवीण सिंह पिंटू,आलोक पाण्डेय, आलोक सिंह, शाद खान, गौरव यादव, मनीष कुमार,आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment