kashan

मेडिकल कॉलेज की नर्सों ने किया विरोध-प्रदर्शन............................बेख़ौफ़ बदमाशों ने युवक को मारी गोली....................सांसद रामजीलाल पर हमला बर्दाश्त नहीं - सपा........................परिवहन विभाग यात्रियों की जेब पर डलवा रहा डाका.................................

Wednesday, 14 May 2025

भीषण गर्मी में पानी को तरस रहे लोग

जौनपुर। नगर पालिका परिषद की लाचारी से सिपाह , बल्लोचटोला,रासमंडल ख्वाजादोस्त बलुआघाट इत्यादि मोहल्ले में विगत एक सप्ताह से पानी के लिए हाहाकार प्रतीत हो रही है। भीषण गर्मी में क्षेत्रवासी जहां जल संकट से जूझ रहे हैं वहीं नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी से लेकर जेई और अधीनस्थ कर्मचारी तथा जलकल विभाग सब मदमस्त नजर आते हैं।

        शहर कोतवाली थाना अंतर्गत स्थित मोहल्ले में विगत एक सप्ताह से पानी का संकट कुछ अत्यधिक गहराता नजर आ रहा है। भीषण गर्मी में पानी की किल्लत से चारों तरफ हाहाकार मच रही है। नगर पालिका परिषद के जिम्मेदार कर्मचारी एक तरफ अपनी लाचारी व्यक्त कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ मीडिया कर्मियों के फोन को हाथ नहीं लग रहे। जिस कारण आज बरबस ही पूर्व नगर पालिका परिषदअध्यक्ष दिनेश टंडन और माया टंडन जी लोगों को बार-बार याद आ रहे हैं। जनमानस में पीने के पानी को लेकर मची त्राहिमाम से आज लोग बेबस और लाचार नजर आ रहे हैं।

No comments:

Post a Comment