kashan

सिपाही हुआ लूट का शिकार, मुकदमा दर्ज...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.............................शादी में न हो अपशगुन, मां की लाश को दफनाया..........................रोडवेज बस और बुलेट बाइक की टक्कर में युवक गंभीर..............................द्वारपूजा में दुल्हे के भाई से 80 हजार की छिनैती......................मासूम बच्ची को पिता ने नदी में फेका, हिरासत में.......................अवैध अस्पताल संचालकों के हौसले बुलन्द.........................

Sunday, 24 August 2025

यातायात पुलिस ने अपनी पीठ थपथपाई

जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के अवैध बस पड़ाव हटाने को लेकर जारी आदेश की उड़ रही धज्जियों पर पूर्णविराम लगाते हुए यातायात पुलिस ने अवैध रूप से चल रही प्राइवेट बसों के खिलाफ कार्रवाई का हवा हवाई दावा करके अपनी पीठ थपथपाई है। 

    जिसके अंतर्गत जेसिस चौराहा पर रोडवेज परिसर से मात्र 500 मीटर की दूरी पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में संचालित हो रहे प्राइवेट बस अड्डा समाप्ति का दावा पेश किया, जबकि वहीं पुलिस संरक्षण में संचालित हो रहे जेसिस चौराहे से जोगियापुर पुल के बीचो-बीच स्थित झील पाट कर बनाया गया बस अड्डा आज भी धड़ल्ले से संचालित हो रहा है जो भ्रष्टाचार के सृष्टाचार को बढ़ाने के साथ-साथ सरकार को पनौती और चुनौती भी दे रहा है।
               नियमानुसार रोडवेज परिसर से एक किलोमीटर तक किसी भी प्राइवेट बस स्टैंड की अनुमति नहीं है। यातायात पुलिस प्रभारी सुशील मिश्रा द्वारा डग्गामार वाहन, प्राइवेट बसों और रोडवेज बसों के खिलाफ अभियान चलाने का कीर्तिमान स्थापित किया गया। यातायात पुलिस ने प्राइवेट बसों को चौराहे से दूर सवारियां बैठाने का निर्देश दिया। रोडवेज बसों को आदेश दिया गया है कि वे केवल रोडवेज परिसर में ही यात्रियों को उतारें और चढ़ाएं। वहीं, ई-रिक्शा और ऑटो चालकों को भी चौराहे से दूर खड़े होकर यात्रियों को बैठाने का निर्देश दिया गया है। 

        यातायात प्रभारी ने बताया कि जेसीज चौराहे पर प्राइवेट और रोडवेज बसों की वजह से अक्सर जाम की स्थिति बन जाती थी। इसी समस्या के समाधान के लिए यह कार्रवाई की गई है। जनमानस के अनुसार  जेसिस पर जाम का मुख्य कारण बनकर संचालित हो रहा जेसिस चौराहे से जोगियापुर पुल के बीचो-बीच स्थित झील पाट कर बना अवैध बस पड़ाव पर प्रभारी आभारी होते नजर आए जिसे चाह कर भी यातायात पुलिस हटा नहीं पायी । यातायात  पुलिस की इस कार्यवाही से चर्चाओं का बाजार जोर-जोर से गर्म नजर आने लगा।


No comments:

Post a Comment