kashan

अधूरे अंडरपास को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन.................................प्रतिबंधित मांझे के खिलाफ जागरण अभियान तेज................................पुलिस में एक दर्जन से अधिक दरोगा स्थानांतरित...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.................................

Monday, 25 August 2025

ई-आफिस प्रणाली में जौनपुर का दबदबा

जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशानुसार वर्तमान समय में ई-आफिस प्रणाली के माध्यम से समस्त कार्यालयो की पत्रावलियों व्यवहरित की जा रही हैं, जिसमें ग्राम्य विकास के सभी विभागो की सहभागिता के चलते जनपद जौनपुर प्रदेश में प्रथम स्थान पर पहुंच गया है। 

         जनपद जौनपुर में वर्तमान समय तक 12459 पत्रावलियो का व्यवहरण करते हुए कुल 31465 पत्रावलियों का संचरण किया जा चुका है। ई-आफिस प्रणाली के वेबसाइट पर प्रदेश के समस्त जनपदो की प्रगति के आधार पर द्वितीय स्थान पर काबिज जनपद से जनपद जौनपुर कुल 9002 संचरित पत्रावली में अधिक है।

               मुख्य विकास अधिकारी, जौनपुर द्वारा ग्राम्य विकास के समस्त विभागों के अधिकारियो को बधाई देते हुए निर्देशित किया गया कि इसी प्रकार कड़ी मेहनत करते हुए समस्त पत्रावलियोध्पत्रो का संचरण ई-आफिस के माध्यम से किया जाए, जिससे कि प्रदेश में जनपद जौनपुर का प्रथम स्थान बरकरार रहे।


No comments:

Post a Comment