जौनपुर। पुलिस राम कहानी के अनुसार लाइन बाजार थाना क्षेत्र में शिक्षक से हुई चेन लूट और गोलीकांड का पुलिस ने खुलासा किया। मुखबिर सूत्र और हिकमत अमली में नाकाम पुलिस ने राममनोहर लोहिया स्कूल कलीचाबाद के पास से आकाश यादव उर्फ सिंटू और रिषभ यादव की गिरफ्तारीका दावा पेश किया । ज्ञात हो कि घटना 1 सितंबर की सुबह 6 बजे की है। कंधरपुर निवासी शिक्षक संतोष कुमार यादव टहल रहे थे।
बाइक सवार दो बदमाशों ने उनसे एक लाख रुपए क़ीमत की चेन छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर बदमाशों ने शिक्षक के बाएं पैर की जांघ में गोली मार दी और आराम से चैन लूट कर फरार हो गए।
सीओ सिटी देवेश सिंह के अनुसार, आकाश यादव प्यारेपुर थाना सुजानगंज का निवासी है। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर लिया। एक लाख रुपए कीमत की लूटी गयी चेन की बिक्री से मिले 21,500 रुपये भी जब्त किए गए हैं। पूछताछ में आकाश यादव ने बताया कि वे पहले रेकी करते हैं। चेन पहनने वाले लोगों को चिह्नित करते हैं। सुबह के समय लूट की घटना को अंजाम देते हैं। विरोध होने पर गोली चला देते हैं।
पुलिस ने लूट पर छूट योजना को बरकरार रखते हुए लूट का खुलासा करते हुए अपनी पीठ तो थपथपाई लेकिन लूटी गयी एक लाख रुपए कीमत की चैन के बदले जौनपुरिया चोर बाजार में चौथाई दम पर खपाए जा रहे स्वर्णकार का नाम और दुकान का पता पर आखिर क्यों रहमी फरमाई यह जांच के साथ चिंता का विषय नजर आता है। पुलिस खुलासा के साथ-साथ चर्चाओं का बाजार चारों ओर जोर शोर से गर्म नजर आ रहा है।

No comments:
Post a Comment