kashan

अधूरे अंडरपास को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन.................................प्रतिबंधित मांझे के खिलाफ जागरण अभियान तेज................................पुलिस में एक दर्जन से अधिक दरोगा स्थानांतरित...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.................................

Friday, 19 September 2025

टीईटी अनिवार्यता के खिलाफ शिक्षकों ने दिखाई ताकत

जौनपुर। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष व प्रांतीय संयुक्त मंत्री अमित सिंह के नेतृत्व में सेवारत शिक्षकों को टीईटी अनिवार्यता से मुक्त करने की मांग को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों का हुजूम उमड़ पड़ा। अपनी मांगों को लेकर भारी संख्या में उमड़े शिक्षकों ने अपनी ताकत का एहसास कराते हुए परिसर में जमकर नारेबाजी की। 
                सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के सम्बंध में केंद्र सरकार के हस्तक्षेप करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री व केंद्रीय शिक्षा मंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि इस आदेश के आने के बाद शिक्षक समाज अत्यंत ही तनाव ग्रस्त एवं भयभीत है। यह अत्यंत ही निराशा जनक है की जो शिक्षक पिछले बीस से पच्चीस वर्षों से पूरी निष्ठा व समर्पण के साथ अपनी सेवा दे रहा है आज अचानक से उसको कहा जाता है कि आप दो वर्ष के अंतर्गत शिक्षक पात्रता पास करिए अन्यथा आपकी सेवा को समाप्त कर दिया जाएगा। यह आदेश अव्यवहारिक असंवेदनशील एवं अन्यायपूर्ण है।

              जिलाध्यक्ष ने कहा कि 56 वर्ष की उम्र में एक शिक्षक को कहा जाता है कि अब आप प्रतियोगी परीक्षा पास करके अपनी योग्यता को साबित करें अन्यथा आपकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी जो कि किसी भी तरीके से उचित नहीं ठहराया जा सकता। जबकि जब भी शिक्षक भर्ती हुई है उस समय शिक्षक भर्ती की जो अहर्ताएं एवं परीक्षाएं थी सभी अभ्यर्थियों ने उस अर्हता को पूरा करते हुए उस परीक्षा को पास कर अपनी योग्यता को साबित करते हुए शिक्षक के रूप में चयनित होकर अपनी सेवा प्रारंभ की है। 

               शिक्षकों ने काला कानून वापस लो, शिक्षक शोषण बंद करो, टीईटी अनिवार्यता वापस लो व शिक्षकों की यही गुहार, रोजी रोटी पर न हो प्रहार सहित नारे के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।  माध्यमिक शिक्षक संघ के संरक्षक रमेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजेश टोनी, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के इंदु यादव, डॉ.यामिनी, टीएसटीसी के जिलाध्यक्ष अरविंद यादव इत्यादि लोगो ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री सतीश पाठक ने किया।


No comments:

Post a Comment