kashan

अधूरे अंडरपास को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन.................................प्रतिबंधित मांझे के खिलाफ जागरण अभियान तेज................................पुलिस में एक दर्जन से अधिक दरोगा स्थानांतरित...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.................................

Friday, 19 September 2025

कांग्रेस में जन्म से तय होता है अध्यक्ष : बृजेश पाठक

जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी का जिले के सीहीपुर स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के अध्यक्षता मे कार्यकर्ता बैठक किया गया।  े मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री  ब्रजेश पाठक उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि क्रांग्रेस मे जन्म से पहले ही उसका अध्यक्ष कौन होगा यह पहले से तय हो जाता है अगर राहुल गांधी विवाह किये होते तो उनका ही लड़का बाद मे जाकर अध्यक्ष होगा नही तो प्रियंका के बच्चे आगे चलकर कांग्रेस के अध्यक्ष बनेगे। एक कोई पत्रकार किसी विषय पर मल्लिकार्जुन खड़गे से किसी विषय पर पूछा तो उन्होंने कहा कि हाई कमान से पूछकर बतायेगे इसका मतलब अभी भी कांग्रेस को कोई और चला रहा है अध्यक्ष की कुर्सी पर भले ही वो बैठे है, अब आप लोग खुद ही जानकार है कि कांग्रेस को कौन चला रहा है। 
\
         ब्रजेश पाठक ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव का बयान अंतर्विरोधों से भरा हुआ है। उन्हें कांग्रेस के काले इतिहास का अध्ययन करना चाहिए यही कांग्रेस है जिसने देश पर आपातकाल थोपकर पूरे भारत को कैदखाने में बदल दिया था। यही नहीं, कांग्रेस ने अलग-अलग समय पर जनता द्वारा चुनी गई 90 राज्य सरकारों को बर्खास्त कर लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया। उन्होंने कहा कि यह भारतीय लोकतंत्र का सबसे काला अध्याय है, जिसे देश कभी भूल नहीं सकता। सपा को आत्मावलोकन की आवश्यकता है। प्रदेश की सत्ता में जब-जब सपा रही, गुंडे और माफिया सत्ता के आशीर्वाद से पनपे हैं और बच्चियां गोधूली बेला मे ही घर पर वापस आ जाती थी नही तो कुछ अनहोनी घटने की संभावना रहती थी।उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए जिस तरह की अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी डिप्टी सीएम ने निशाना साधा। कहा कि उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। जनता की समस्याओं से उनका कोई सरोकार नहीं है। सत्ता को केवल परिवार तक सीमित करना उनका मकसद रहा है।  राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी खेल और युवा मंत्री गिरीश चंद्र यादव, विधायक रमेश मिश्र, जिला मंत्री राजू दादा आमोद सिंह आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment