Sunday, 21 December 2025

अधूरे अंडरपास को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र में पाली गुतवन रोड पर केड़वारी बीरबलपुर गांव के पास अधूरे रेलवे अंडरपास के कारण आवागमन बाधित होने से ग्रामीणों ने रविवार को प्रदर्शन किया। समाजसेवी जज सिंह अन्ना के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए निर्माण कार्य तत्काल पूरा करने की मांग की। 
         ग्रामीणों ने बताया कि दो साल पहले शुरू हुआ यह अंडरपास अधूरा पड़ा है। केवल एक गड्डा खोदकर पुलिया ढालकर कर छोड़ दिया गया है, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। चार पहिया वाहन यहां से गुजर नहीं पाते हैं। बरसात के मौसम में यह रास्ता दलदल में बदल जाता है, जिससे स्कूली छात्राएं और ग्रामीण अक्सर गिरकर चोटिल होते हैं। 
        प्रदर्शनकारियों ने बताया कि यह मार्ग गुतवन, जलालपुर, जफराबाद, सीतमसराय और वाराणसी जाने का एक महत्वपूर्ण शॉर्टकट है। प्रदर्शन दो पहर में डेढ़ घण्टे तक चला। मुन्ना सिंह चौहान, अमित यादव, पंकज कुमार चौहान, देवेंद्र नाथ, भोला यादव, सिकंदर चौहान, पिंटू, राजेश चौहान, विनोद सरोज, रणजीत सिंह चौहान और बंबन सहित सैकड़ों ग्रामीण रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।सूचना मिलने पर जीआरपी, आरपीएफ जौनपुर और जफराबाद चौकी प्रभारी परविंदर कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।


No comments:

Post a Comment