kashan

गोकुल एकेडमी पर शान से लहराया तिरंगा............................न्यायमूर्ति ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों दिलाया शपथ........................दबंगो ने घर में घुसकर भाई-बहन को बेरहमी से पीटा.............................नेताजी की जयन्ती पर निकाला बाइक जुलूस.............................अधिवक्ता सहित तीन लोग मांझा से घायल, दहशत...........................फर्जी पुलिस की दहशत से युवती की हालत बेहद गंभीर............................धार्मिक स्वाभिमान को बचाने की जरूरत : स्वामी चक्रपाणि...........................

Saturday, 24 January 2026

दबंगो ने घर में घुसकर भाई-बहन को बेरहमी से पीटा

जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के नईगंज तिराहे के पास शुक्रवार शाम  कार हटाने को लेकर विवाद इतना बढ गया कि कानून से बेख़ौफ़ कार सवार हौशला बुलंद दबंगो  ने घर में घुसकर भाई-बहन की बेरहमी से पिटाई कर दी। मौके पर भारी भीड एकत्र हो गई। बताते है कि लल्ला यादव के घर के सामने आर्टिका कार खडी थी, जिससे परिवार के लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया। कार सवारों के लौटने पर जब मकान स्वामी ने कार हटाने को कहा तो मामूली कहा-सुनी ने झगडे का रूप ले लिया। आरोप है कि गुस्साए युवकों ने ईंट-पत्थर से घर पर हमला कर बिजली का मीटर समेत दरवाजा तोड डाला। 
       इसके बाद वे घर के अंदर घुसे और लल्ला यादव के 18 वर्षीय पुत्र सौरभ यादव और 16 वर्षीय पुत्री श्रेया यादव को घसीटते हुए बाहर लाकर मारने लगे। घटना की सूचना पर 112 पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। पीडित पक्ष की तहरीर पर दो नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा धारा अंतर्गत 115 ,351 ,352,333  दर्ज किया गया। 
            लोगों का कहना है कि पुलिस के रहमो करम पर पॉलिटेक्निक चौराहा से लेकर मुरादगंज बाईपास तक सडक के किनारे नर्सिंग होम और अस्पताल संचालकों द्वारा पार्किंग न बनाए जाने के कारण चार पहिया वाहनों की अवैध पार्किंग आम बात हो गई है। इससे न केवल दुर्घटना का खतरा बढता है बल्कि आए दिन विवाद और मारपीट की घटनाएं  होती रहती है।  

No comments:

Post a Comment