जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग के पास शनिवार की सुबह एक विक्षिप्त युवक युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आवश्यक कागजी कार्यवाही कर रही है। निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के पास किसी ने युवक का शव को देखकर पुलिस को सूचना दिया। थानाध्यक्ष सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच गए।उन्होंने शव को स्थानीय लोगों से चिन्हित करवाने का प्रयास किया।परन्तु उसकी शिनाख्त नही हो पायी।युवक टीशर्ट तथा फटा पैंट पहने हुए था।एक जैकेट भी उसके पास पुलिस ने बताया कि लोगों से पूछताछ से पता चला कि युवक विक्षिप्त था। वह हौज टोलप्लाजा से जगदीशपुर के बीच कई दिनों से टहलता नजर आ रहा था।सम्भवतः उसकी मौत ठंड लगने से हुई है।फिलहाल उसकी शिनाख्त नही है।उसके शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

No comments:
Post a Comment