kashan

गोकुल एकेडमी पर शान से लहराया तिरंगा............................न्यायमूर्ति ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों दिलाया शपथ........................दबंगो ने घर में घुसकर भाई-बहन को बेरहमी से पीटा.............................नेताजी की जयन्ती पर निकाला बाइक जुलूस.............................अधिवक्ता सहित तीन लोग मांझा से घायल, दहशत...........................फर्जी पुलिस की दहशत से युवती की हालत बेहद गंभीर............................धार्मिक स्वाभिमान को बचाने की जरूरत : स्वामी चक्रपाणि...........................

Saturday, 24 January 2026

न्यायमूर्ति ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों दिलाया शपथ

जौनपुर। मछलीशहर तहसील परिसर में शनिवार को अधिवक्ता समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण हुआ। मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय प्रयागराज के न्यायमूर्ति सिद्धार्थ नंदन ने अध्यक्ष,महामंत्री सहित सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाया। मुख्य अतिथि ने   कहा कि नव निर्वाचित पदाधिकारियों से मेरी अपील है कि अपने कार्यकाल में कोई ऐसा कार्य करें जो भविष्य के लिए मिशाल बन सके।युवा अधिवक्ता सीनियर से सबसे पहले कानूनी जानकारी और तौर तरीके सीखें।
                 अधिवक्ता समाज से जनता को अपेक्षा रहती है, उसको पूरा करें।पूरी जिम्मेदारी के साथ मुकदमें की शुरुवात करें कि मामला हाई कोर्ट न पहुंचे।अधिवक्ता को समाज में बदलाव लाने के लिए अच्छी सोच होनी चाहिए,अपने स्तर से कोई कमी न रहे।विशिष्ठ अतिथि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ,तहसीलदार रवि रंजनकश्यप,क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा,एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष दिनेश चंद्र सिन्हा,डॉ. तेज बहादुर यादव, डॉ. आर बी. चौहान आदि ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। 
                  इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव महामंत्री आलोक विश्वकर्मा ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवनींद्र दूबे, कोषाध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव ,कनिष्ठ उपाध्यक्ष विनय कुमार मौर्य ,आय व्यय निरीक्षक पद पर अनुराग सिन्हा सहित सभी पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण किया। चुनाव समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्र सिन्हा,सदस्य अशोक कुमार श्रीवास्तव,यज्ञ नारायण सिंह,दयानाथ पटेल आदि ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।  अध्यक्षता हुबेदार पटेल संचालन विनय प्रिय पांडेय ने किया।


No comments:

Post a Comment