kashan

सिपाही हुआ लूट का शिकार, मुकदमा दर्ज...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.............................शादी में न हो अपशगुन, मां की लाश को दफनाया..........................रोडवेज बस और बुलेट बाइक की टक्कर में युवक गंभीर..............................द्वारपूजा में दुल्हे के भाई से 80 हजार की छिनैती......................मासूम बच्ची को पिता ने नदी में फेका, हिरासत में.......................अवैध अस्पताल संचालकों के हौसले बुलन्द.........................

Thursday, 16 January 2025

इलाज के लिए गये दम्पत्ति के घर आठ लाख की चोरी

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जौनपुर जंक्शन के पीछे महाराणा प्रताप कालोनी में चोरों ने घर को निशाना बनाते हुए आठ लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित परिवार एक महीने से हार्ट की बीमारी का इलाज कराने के लिए मुंबई गया था। 
                 सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने   जांच पड़ताल किय  लाइन बाजार थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप कालोनी सेक्टर नंबर 2 में संकठा प्रसाद शुक्ल का घर है। यह मुंबई से प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। वह पत्नी के साथ रहते है। 
           पिछले एक माह से वे पत्नी के साथ अपने बेटे संदीप कुमार शुक्ला के पास मुंबई में हार्ट का इलाज कराने गए थे। मकर संक्रांति की रात्रि बुधवार चोर घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए। 75 हजार नकद समेत करीब सात लाख के सोने, चांदी के जेवर उठा ले गए। 
                 सुबह पड़ोसी टहलने निकले तो देखा कि गेट का दरवाजा टूटा है। उन्होंने इसकी सूचना संकठा प्रसाद शुक्ला को दी। उनकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पीड़ित के घर के बगल संजय सिंह के यहां भी बीते दो दिन पहले चोरी हुई थी। 


No comments:

Post a Comment