kashan

सिपाही हुआ लूट का शिकार, मुकदमा दर्ज...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.............................शादी में न हो अपशगुन, मां की लाश को दफनाया..........................रोडवेज बस और बुलेट बाइक की टक्कर में युवक गंभीर..............................द्वारपूजा में दुल्हे के भाई से 80 हजार की छिनैती......................मासूम बच्ची को पिता ने नदी में फेका, हिरासत में.......................अवैध अस्पताल संचालकों के हौसले बुलन्द.........................

Thursday, 1 May 2025

परिवहन विभाग यात्रियों की जेब पर डलवा रहा डाका

जौनपुर। आजमगढ़ जौनपुर रोड केशवपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक तरफ जहां हमेशा ट्रेन के आवा गमन के चलते हाईवे होने के कारण रोड के दोनों किनारे काफी गाड़ियों का लाइन लग जाती हैं जिससे आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

        वही आजमगढ़ , जौनपुर , मऊ व गोरखपुर डिपो की रोडवेज बसें दर्जनों की संख्या में खड़ी हो जाती हैं बताया जाता है कि दुकान दारो से चालक और परिचालक की सेटिंग  रहती है कि बस  दुकान के पास खड़ी कर दिया करिए आप दोनों लोग का चाय नाश्ता फ्री रहेगा।
           दुकानदार 10  रूपये समोसा, 15 रुपये चाय देते है और यात्री खरीदने का मजबूर हो जाते जबकि जौनपुर डीपो महज क्रॉसिंग 5 किलोमीटर है । उसके बावजूद भी घंटो बसें खड़ी कर दी जाती है जिससे यात्री मंजिल तक समय से पहुंचने के लिए छटपटाते रहते हैं समय से अपने कार्य को नहीं कर पा रहे हैं । 
              गोरखपुर मऊ आजमगढ़ डिपो की बसें आजमगढ़ की तरफ से आते समय रोक दी जाती है बस में इतनी दूर की यात्रा करने के बाद हर कोई जौनपुर पहुंचने के लिए परेशान रहता है माहज 5 किलोमीटर की दूरी घंटो लोगों को इंतजार करना पड़ता है  क्षेत्र में व लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि इस क्रॉसिंग पर न तो कोई रोड वेज स्टाफ है लेकिन विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से समस्या बनी हुई है विभागीय अधिकारी इस पर कार्यभी नही कर रहे है। यात्री कह रहे है कि यात्रियों के जेब पर डाका डलवा रहा है परिवहन विभाग।


No comments:

Post a Comment