जौनपुर। जनपद में प्रतिबन्धित दोहरा के साथ साथ चाइनीज मांझा धमाल मचा रहा है। चाइनीज मांझे से हो रही लगातार जानलेवा घटनाओं को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने चाइनीज मांझे की खरीद, बिक्री, भंडारण एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
चाइनीज मांझे की चपेट में आने से डॉ. समीर हाशमी की दर्दनाक मृत्यु हो गई। इससे पूर्व भी 11 दिसंबर को शाही ब्रिज क्षेत्र में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से संदीप तिवारी की मृत्यु हो चुकी है। इन घटनाओं ने चाइनीज मांझे के खतरे को उजागर किया है। जिलाधिकारी ने बताया सिंथेटिक सामग्री से बने नायलॉन धागे एवं चाइनीज मांझे पर पहले से ही प्रतिबंध लागू है। इसके बावजूद ऐसी घटनाओं का होना अत्यंत दुखद और चिंताजनक है।
जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट, समस्त उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया है कि जनपद में विशेष अभियान चलाकर चाइनीज मांझे का विक्रय करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए तथा आमजन को भी इसके दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया जाए। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि चाइनीज मांझे का प्रयोग न करें तथा इसकी बिक्री अथवा उपयोग की सूचना तत्काल प्रशासन को दें, ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

No comments:
Post a Comment