जौनपुर। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काशी के मणिकर्णिका घाट पर हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों, प्राचीन मंदिरों और अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा तोड़े जाने के विरोध में प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में जुलूस निकाला और नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना दिया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी और संघ हिंदुत्व के नाम पर जनता को गुमराह कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों और उद्योगपतियों के इशारे पर काशी की प्राचीन धरोहरों, मंदिरों और पूज्य माता अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति तोड़कर सनातन धर्म का अपमान कर रही है और काशी की मान्यताओं को खंडित कर रही है। कहा कि विकास के नाम पर धरोहरों को तोड़ना धर्म की आस्था के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने इसे पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से हिंदू धर्म की भावनाओं को कुचलने वाली तानाशाही नीति बताया।
इस अवसर पर डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने जोर देकर कहा कि काशी की वैश्विक और प्राचीन मान्यता है, और भगवान शिव की नगरी में मणिकर्णिका घाट हिंदुओं की आस्था का केंद्र है। सत्यवीर सिंह, पंकज सोनकर, देवराज पांडेय, विनय तिवारी, राकेश सिंह डब्बू, रुस्तम, अरसी अहमद, सुरेश चंद्र दूबे, वैभव शुक्ला, अजय कुमार एडवोकेट, आमिर कुरैशी, विजय बहादुर यादव, शैलेंद्र यादव आदि उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment